18 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाला सहायक अवर निरीक्षक विजिलेंस ब्यूरो के हत्थे चढ़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

चंडीगढ़, 04 जुलाई : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान 18,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में बुधवार को समराला पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सिकंदर राज को गिरफ्तार किया है दोराहा जिला लुधियाना के पुलिस स्टेशन में तैनात।

विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला सेक्टर 32-ए, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना के निवासी रविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपना बयान दर्ज करवाया था कि 13 मार्च 2021 को उसके ड्राइवर राजदीप सिंह निवासी खडूर साहिब, तरनतारन, जिला तरनतारन और हेल्पर बिरजू प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने बयान दर्ज करवाया था कि 13 मार्च 2021 को उसका ड्राइवर राजदीप सिंह निवासी खडूर साहिब, तरनतारन, जिला तरनतारन और हेल्पर बिरजू, निवासी संजय गांधी कॉलोनी, लुधियाना एक सड़क मामले में शामिल थे। लुधियाना के पास निलोन पुल, समराला में दुर्घटना का शिकार हुए उस दिन थाना समराला से ए.एस.आई. सिकंदर राज अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को थाने ले गये.

इसके बाद ए.एस.आई सिकंदर राज ने शिकायतकर्ता से उसके ड्राइवर को जमानत देने, उसके वाहन में लदे सामान को छुड़ाने और उसके ड्राइवर के खिलाफ दर्ज दुर्घटना मामले से बरी करने के बदले में 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। अंतत: सौदा 18 हजार रुपये में तय हुआ। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने उक्त पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगे जाने के संबंध में हुई बातचीत को रिकार्ड कर साक्ष्य के तौर पर निगरानी ब्यूरो को सौंप दिया है.

प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान शिकायत में लगाये गये आरोप सत्य एवं सही पाये गये. इसके बाद दोराहा थाने में तैनात एएसआई सिकंदर राज के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उक्त आरोपी को ब्यूरो की लुधियाना रेंज टीम द्वारा आज दोराहा पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया और कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद