watch-tv

बारिश के बाद पानी में डूबा जगराओं, नालों की सफाई न होने से घरों व दुकानों में भरा पानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 4 जुलाई। जगराओं में बुधवार रात हुई बारिश के बाद पूरा शहर पानी में डूब गया। पुरानी मंडी क्षेत्र में दुकानों और घरों में पानी भर गया। जिस कारण दुकानदारों को काफी समय तक अपनी दुकानें बंद रखनी पड़ी। नालों की सफाई ना होने से जगराओं में मंडी में बने घर व दुकानदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पानी की निकासी ना होने के कारण आने जाने वाले लोगों को भी मुसीबत झेलनी पड़ी। शहर ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि बारिश में शहर डूबता हो, हर साल बारिश में यही हाल होता है। नेता भी हर साल एक ही बयान देकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि इसका पक्का हल निकाला जाएगा, लेकिन हल आज तक नहीं निकला। करीब दो साल पहले कौंसिल प्रधान रहे जतिंदरपाल राना ने पानी की निकासी को लेकर नया नाला निकालने के साथ-साथ नालों की सफाई करवाई थी। उसके बाद किसी भी कौंसिल अधिकारी या प्रधान ने शहर की सफाई की तरफ ध्यान नही दिया। इसी का नतीजा है कि आज शहर पानी पानी हो गया।

Leave a Comment