भगवंत मान का चैलेंज स्वीकार कर शीतल अंगुराल ने खोली विधायकों की पोल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/4 जुलाई: विधायको की पोल खोलने को लेकर शीतल अंगुराल ने भगवंत मान को चैलेंज किया था कि वह भ्रष्टाचारी विधायकों की पोल 5 जुलाई को खोलने को तैयार है,अगर वह सुनना चाहते है या डिबेट करना चाहते है तो उनकी खुली चेतावनी है,जिस पर भगवंत मान ने भी बिफरते हुए शीतल को चैलेंज किया था कि 5 जुलाई का इंतजार क्यों वह आज ही पोल खोले। जिसके बाद आज शीतल अंगुराल ने पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत मान की चुनौती को स्वीकार करते हुए जगजीवन राम चौक पहुंच गए हैं। उन्होंने मंच पर अपनी और सीएम भगवंत मान की कुर्सी रख दी है।
शीतल अंगुराल ने ऐलान किया है कि वह जगजीवन राम चौक पर मुखयमंत्री का इंतजार करेंगे। उन्होंने मुखयमंत्री भगवंत मान को चौक पर आकर उनसे सबूत लेने का न्योता दिया है। शीतल अंगुराल ने अपना वीडियो जारी कर कहा था कि आज वह आम आदमी पार्टी के नेताओं की काली करतूतों को जनता के सामने उजागर करेंगे। वह गुरुवार दोपहर बाबू जगजीवन राम चौक पर मौजूद रहेंगे। उनके पास सारे सबूत और ऑडियो भी होंगे। शीतल ने दावा किया है कि अगर उस सबूत में आप परिवार, आप विधायकों और दीपक बाली का जिक्र नहीं है तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दें।
————