पंजाब/यूटर्न/4 जुलाई: अपने नेताओं को एडजस्ट करने के लिये अब पंजाब सरकार ने इनको बोर्डो और निगमों में बतौर चेयरमैन लगाया जा रहा है। पंजाब सरकार ने राज्य में बोर्ड और निगमों के चेयरमैन और सदस्यों के खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। इन पदों पर आप के वालंटियर और पार्टी के लिए काम करने वाले नेताओं को मौका दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने सारा रिकॉर्ड जुटाना शुरू कर दिया है। उंमीद है कि जालंधर उपचुनाव के बाद इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। हालांकि पार्टी की कोशिश है कि राज्य में अच्छा काम करने वाले पार्टी वालंटियर को मौका दिया जाए। इसके साथ ही पार्टी कैडर को मजबूत किया जाए। ज्ञात रहें कि कुछ दिन पहले सीएम भगवंत मान जब संगरूर गए थे, तो उन्होंने ऐलान किया था कि जल्दी ही वालंटियरों को बड़ी जिंमेदारी दी जाएगी। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने कई वालंटियरों को बड़े पद दिए गए थे।
जिला स्तरीय संस्थानों में आप नेताओं को जिंमेदारियां सौंपी गई थी। वहीं, राज्य स्तरीय बोर्ड व निगमों में अभी भी कई पद खाली पड़े हुए हैं। यह सारी तैयारी आने वाले चार विधानसभा के उप चुनावों व पंचायतों को ध्यान में रखकर की जाएगी। दूसरी तरफ सरकार ने पंजाबी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने उप कुलपति के पद के लिए योग्य लोगों से आवेदन मांगे हैं। इस संबंधी आवेदन करने की आखिरी तिथि 22 जुलाई तय की है। इसके बाद उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा सारी चीजों की जांएगी। फिर योग्य पाए जाने लोगों के इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी। इसके बाद शर्तों को पूरा करने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा इस पद की जिंमेदारी सौंपी जाएगी।
—————
