बेखोफ जेल में बंद कैदी की ऐसी हिंमत, कारोबारी को फोन कर कहा- विधायक बोल रहा हूं, जल्दी रुपए ट्रांसफर करो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/4 जुलाई: पंजाब के होशियारपुर जेल में विभिन्न मामलों में सजा काट रहे एक कैदी ने मंडी गोबिंदगढ़ के एक कारोबारी को फोन कर विधायक बनकर रुपयों की डिमांड कर डाली। कैदी ने फोन पर कह कहा कि वह फतेहगढ़ साहिब के हलका अमलोह से आम आदमी पार्टी का विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बोल रहा हूं। कैदी ने अन्य लोगों से विधायक गुरिंदर सिंह गैरी के नाम पर पैसे मांगे हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी मोहाली निवासी बलविंदर पाल सिंह के खिलाफ विधायक के पीए की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। मंडी गोबिंदगढ़ की पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को होशियारपुर जेल से लेकर आएगी। विधायक के निजी सहायक खन्ना निवासी दविंदर कुमार ने बताया कि मंडी गोबिंदगढ़ के निवासी अमित सैनी ने उसे फोन कर बताया कि उन्हें एक नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले शखस ने खुद को विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बताया और पैसों की मांग करने लगा। पैसों की मांग कर पैसे जेल की प्रिजनर आईडी पर ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा। जब उन्होंने आईडी की पड़ताल की, जिसमें पता लगा कि यह होशियारपुर जेल में बंद मोहाली के रहने वाले बलजिंदर पाल सिंह की है। आरोपी पर पहले भी पंजाब के अन्य विधायकों के नाम पर पैसे मांगने के संबंध में मलोट, जालंधर और पंचकूला में मामले दर्ज हैं। बलजिंदर पाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
————–