खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को मिली 4 दिन की पैरोल,5 को लेगें शपथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/3जुलाई: आखिरकार अमृतपाल सिंह को 4 दिन की पैरोल मिल ही गई,अब वह 5 जुलाई को लोकसभा सदस्य की शपथ ले लेगें। शपथ लेने के लिए उसने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आवेदन भेजा था। फिलहाल वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की अनुमति के बाद 2017 के जंमू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद परसों शपथ लेगा। ऐसे में चर्चा है कि अमृतपाल भी परसों ही शपथ ले लेगा। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों स्पीकर के कमरे में यह शपथ लेंगे। उन्हें एजेंसियों और सरकार की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि, इस बारे में न तो अमृतपाल के वकील को और न ही परिवार को ऐसी कोई जानकारी है। अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा- अमृतपाल सिंह को कुछ शर्तों के साथ 5 जुलाई से 4 दिन या उससे कम समय के लिए पैरोल दी गई है, जिसके बारे में जेल अधीक्षक डिब्रूगढ़ को सूचित कर दिया गया है।
—————