एसोसिएशन की मांग, प्रोपर्टी के सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जाएं, पहले से ही इस ट्रेड में कई समस्याएं
लुधियाना 3 जुलाई। अपने ट्रेड की समस्याओं को लेकर लुधियाना रियल एस्टेट एसोसिएशन के ओहदेदारों का डेलीगेशन सूबे के रेवेन्यू मंत्री ब्रह्माशंकर जिंपा से मिला। इस दौरान उन्होंने मांगपत्र सौंपकर खासतौर से प्रोपर्टी के सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जाने की मांग रखी।
इस डेलीगेशन की अगुवाई एसोसिएशन के प्रधान एसएस प्रकाश ने की। उनके साथ एसोसिएशन के उप प्रधान मनोहर लाल सोनी, महासचिव रमेश वढेरा, संयुक्त सचिव गौरव थम्मन और वित्त सचिव अजीत सिंह की खास मौजूदगी रही। इस डेलीगेशन में शामिल ओहदेदारों ने रेवेन्यू मंत्री का ध्यान रियल एस्टेट कारोबारियों की प्रमुख समस्याओं की तरफ भी दिलाया।
उन्होंने बताया कि रियल एस्टेट के कारोबार में एनओसी प्लॉट्स के आवंटन, तहसीलदारों के कामकाज के समय की प्रमुख समस्याएं हैं। इनके अलावा बिल्डिंग पॉलिसी, बिजली से जुड़ी समस्याओं के चलते भी उनके कारोबार प्रभावित हो रहे हैं। खासतौर पर एनओसी की समस्या के चलते तमाम प्लॉट होल्डर पंजाबभर में परेशान हैं। लिहाजा पंजाब सरकार को इन समस्याओं पर विचार करना चाहिए। रेवेन्यू मंत्री जिंपा ने भरोसा दिलाया कि उनके ट्रेड की प्रमुख समस्याओं को पहल के आधार पर हल कराया जाएगा।
———–