जोडा नहर में कूदा,लडकी की मौत,लडके को बचा लिया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/2जुलाई: होशियारपुर के दसूहा कस्बा के ऊंचीबसी के नजदीक मुकेरियां नहर में आज एक नौजवान जोड़े ने छलांग लगा दी, जिस कारण लडक़ी की मौत हो गई, जबकि लडक़े को लोगों ने बचा लिया। रेस्कयू टीम के सदस्य अमरजीत ने लडक़ी और लडक़े को छलांग लगाते हुए देख लिया। अमरजीत का कहना है कि, मैं तुरंत दोनों को बचाने के लिए नहर में कूद गया और लडक़े को बचा लिया, परंतु लडक़ी की डूबने से मौत हो गई। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दसूहा हरप्रेम सिंह ने बताया की मृतक लडक़ी की पहचान मनप्रीत कौर पुत्री प्रेमजीत सिंह निवासी गांव धनोवा और लडक़े की पहचान करन सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव बधाईयां के रूप में हुई है। मृतक लडक़ी मनप्रीत के शव को दसूहा मोर्चरी में रखवा दिया गया है और दोनों के परिजनों को थाने बुलाकर उनके बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। वहीं लडक़ी मनप्रीत की माता का आरोप है की उसकी 16 वर्षीय बेटी 10 कक्षा में पढ़ती थी। लडक़ा करन अक्सर उसे परेशान करता रहता था। लडक़ी की मां का कहना है की मेरी बेटी ऐसा कदम नही उठा सकती, उसे जबरदस्ती नहर में फेंक गया है।
—————