पंजाब/यूटर्न/2जुलाई: गर्मी में कभी कभी गुस्सा बहुत नुकसान कर जाता है,आज कल गर्मी व उमस के कारण पंजाब की पुुलिस पगला उठी है,कहीं पर थाना प्रभारी व एएसआई के बीच गाली गलौच की आडियों वायरल हो रही है तो कहीं पर थाना प्रभारी ने एएसआई की इस कदर पिटाई कर डाली कि उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाना पडा। पहला मामला पंजाब के अमृतसर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले अजनाला थाने के पूर्व एसएचओ और चौकी इंचार्ज एएसआई के बीच बहस का एक ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया है। यूटर्न समाचार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस बदतमीजी और गाली-गलौज वाली बातचीत के वायरल होने के बाद पुलिस ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। वायरल ऑडियो अजनाला थाने के पूर्व एसएचओ बलबीर सिंह और चमियारी पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कुलदीप सिंह के बीच का है। यह पूरी बहस शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर है। इसमें बलबीर सिंह शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं, जबकि चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह बिना जांच के केस दर्ज न करने की बात पर अड़े हुए हैं। रिकॉर्डिंग में दोनों अधिकारी पहले बहस करते हैं और फिर गाली-गलौज करने लगते हैं।
जाने क्या बातचीत हुई
रिकॉर्डिंग में बलबीर सिंह डीएसपी का हवाला देते हुए एएसआई कुलदीप सिंह को तस्करों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कह रहा है। जबकि एएसआई कुलदीप ऐसा करने से मना करते हुए कह रहा है कि वे बिना जांच के केस दर्ज नहीं कर सकता। एएसआई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके बाद में नाम देने की बात कह रहा है। जबकि बलबीर सिंह मना करता है और एएसआई को डीएसपी से बात करने के लिए कह रहा है। बातचीत के बीच एएसआई कुलदीप सिंह का कहना है कि एसएचओ उसके साथ ऐसे बात नहीं कर सकता। एएसआई कुलदीप कह रहा है कि वे इस तरह के दर्ज करवा कर अपने आप को फंसाना नहीं चाहता और वे डीएसपी से भी बात नहीं करेगा। 20 देखे तेरे जैसे एसएचओ। एसएचओ बलबीर आरोप भी लगाता है कि एएसआई उसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहा है। एएसआई का अंत में कहना है कि शराब बरामद की गई है, अज्ञात के खिलाफ ही मामला दर्ज किया जा सकता है। देख लो फार्म देना है या नहीं देना। इसके बाद दोनों गाली-गलौज पर उतर आते हैं। पूरी ऑडियो में एएसआई कुलदीप सिंह ने एसएचओ पर पर्चा दर्ज करने की धमकी भी दी है। एएसआई कुलदीप सिंह इसमें बलबीर पर आरोप लगा रहा है कि वे रेत में धांधली कर रहा है। ज्यादा बोला तो वे उसी पर सुबह पर्चा दे देगा। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ जाता है और दोनों गालियां निकालना शुरू हो जाते हैं।
तीन सप्ताह पहले का ऑडियो
ऑडियो वायरल होने के बाद सीनियर अधिकारी भी हरकत में आ गए। डीएसपी राज कुमार ने बताया कि ऑडियो रिकॉर्डिंग तकरीबन तीन सप्ताह पुरानी है। इस मामले में अब पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोकी इंचार्ज कुलदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
थाना प्रभारी ने एएसआई को पीटा
पठानकोट जिले में पंजाब पुलिस का एक नया एवं बड़ा कारनामा देखने को मिला। जहां नरोट जैमल सिंह के थाना प्रभारी ने अपने ही एएएसआई को ड्यूटी दौरान पीटने का मामला सामने आया है। जिसके चलते इस मामले की लोगों में खूब चर्चा हो रही है। हालांकि जब यह मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो आरोपी एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब घायल एएसआई पठानकोट के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल हो गया। मीडिया से बातचीत करते हुए एएसआई अर्जुन सिंह ने एसएचओ सरबजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह ड्यूटी पर तैनात था कि अचानक वहां पर एसएचओ अपने गनमैन तथा ड्राइवर के साथ आ गए। जिसके बाद एसएचओ ने मुझे पीटना शुरू कर दिया तथा उनके गनमैनों ने मुझे दोनों तरफ से पकड़ लिया। पीडि़त अर्जुन सिंह ने कहा कि मैने कई बार उनसे कारण पूछा, लेकिन वो बिना कोई कारण बताए पीटते ही रहे। जिसके बाद मैने पूरी घटना की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। जब इस सबन्ध में डीएसपी (देहात) हरकृष्ण सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में है, तथा मामले की जांच चल रही है। हालांकि एसएचओ और उनके गनमैनों को सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
————–