बीएसएफ ने पाकिस्तानी घ्ुसपैठिया मार गिराया,शव लेने से पाकि ने किया इनकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/2जुलाई: बीएसएफ ने भारत की सरहद में घ्ुसपैठ कर रहे एक संदिज्ध को मार गिराया है। यह घटना फाजिल्का में सोमवार देर रात हुई। बीओपी सादकी के पास बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान युवक की मूवमेंट का पता चलते ही सतर्क हो गए। पहले जवानों ने युवक को रुकने के लिए कहा। जब वह नहीं रुका तो जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी। 3 गोलियां लगने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जवानों ने चेकिंग की तो उसके कब्जे से पर्स, सिगरेट, ईयरफोन और तंबाकू मिला। बीएसएफ जवानों ने इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। फाजिल्का के डीएसपी शुबेग सिंह ने बताया कि भारत-पाक सीमा की सादकी पोस्ट के पास घुसपैठ करने के कारण की गई गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई। उसका शव कब्जे में ले लिया है। पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह भारत की सीमा में क्यों दाखिल हो रहा था। बीएसएफ के साथ पाकिस्तान की हुई बैठक के बाद पाकिस्तान ने पाक नागरिक के शव को लेने से इनकार कर दिया है। फिलहाल बीएसएफ द्वारा मृतक पाक नागरिक के शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है जहां पहुंची सदर थाना फाजिल्का पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
————-