नशेडियों द्वारा बच्ची को धमकाने पर पूर्व सीएम की बेटी ने की शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/1जुलाई: बच्ची को धमकाने के आरोप में पूर्व सीएम की बेटी जयइन्द्र कौर ने डीएसपी को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है। जालंधर में उप चुनाव को लेकर शहर में सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं को आना जाना लगा हुआ है। बीते दिन पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग और आप सांसद मालविंदर सिंह कंग ने बीजेपी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू पर नशा बिकवाने पर आरोप लगाए थे। इस पर आज बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंदर कौर ने जालंधर पहुंची और उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया। जय इंदर कौर ने कहा- लोगों ने बताया कि उक्त नशा तस्करों को आप का संरक्षण है। साथ ही नेत्री जय इंदर कौर द्वारा मामले की शिकायत जालंधर वेस्ट हलके के डीएसपी से मिलकर उन्होंने एक शिकायत भी दी है। नेत्री के साथ एक परिवार भी आया था। जिसने आरोप लगाया है कि उक्त जगह पर नशा कर रहे युवकों ने उनकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की। साथ ही उक्त लडक़ी को आरोपियों ने धमकी दी कि वह उसे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। इन सभी मुद्दों को लेकर उन्होंने डीएसपी को शिकायत दी है। वहीं, डीएसपी वेस्ट हर्षप्रीत सिंह ने मामले में नेत्री को आश्वासन दिया और कहा कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफतार किया जाएगा, नशा तस्कर किसी भी पार्टी से संबंधित हो, फर्क नहीं पड़ता। पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ भाजपा नेता जय इंदर कौर ने कहा- हम बाबा बुड्ढा जी पार्क के पास भाजपा का प्रचार करने गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि वहां पर नशा व अन्य सामान पड़ा हुआ है। इसी कारण आज वे डीएसपी वेस्ट के पास शिकायत लेकर आए हैं। उन्होंने कहा- सभी आरोपी भार्गव कैंप के रहने वाले हैं, जो उक्त स्थान पर नशा बेचते हैं। वहां पर कोई भी खुलकर बात करने को तैयार नहीं है। वहीं, जब एक परिवार ने शिकायत की तो उक्त नशा तस्करों द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई।
————-

पाक-आई.एस.आई. समर्थित बी. के. आई. द्वारा रची गई आतंकवादी साजिश को किया नाकाम ; तरन तारन से आई.ई.डी. बरामद कंट्रोल्ड डैटोनेशन के लिए सावधानी से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया आई.ई.डी.: डीजीपी गौरव यादव