भगतों ने किए सालासर और खाटू श्याम में दर्शन ।
मुकेश घई
मंडी गोबिंदगढ़ 30 जून ।
श्री सालासर सेवा समिति द्वारा श्री सालासर धाम से श्री बालाजी मंदिर व श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की 105वीं बस यात्रा श्री राम मंदिर से रवाना की गई । इसे यात्रा को उद्योगपति कृष्ण गर्ग व श्री सालासर धाम में विराजमान श्री बाला जी महाराज के परम भक्त श्री राधे श्याम गोयल ने झंडी दिखाकर रवाना किया । इस संबंधी समिति के अध्यक्ष विनोद चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बस में सवार सभी प्रभु प्रेमी सुबह श्री सालासर धाम में विराजमान श्री बाला जी महाराज के मंदिर में दर्शन कर दोपहर को श्री खाटू श्याम मंदिर में हारे के सहारे शाम बाबा के दर्शन करने के लिए रवाना होंगे । उनकी समिति द्वारा इस बस यात्रा से पहले 104 बार श्री सालासर जी व 85 बार श्री खाटू श्याम जी तथा 31 बार श्री मेहंदीपुर बालाजी बसें ले जाकर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा चुके हैं उन्होंने बताया कि यात्रा दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति द्वारा सालासर जी और श्री खाटू श्याम मंदिरों में जहां दर्शन करवाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं वहीं श्रद्धालुओं के आराम करने के लिए धर्मशाला में भी ऐ सी कमरों का विशेष प्रबंध किया गया । इस मौके भत्तों द्वारा श्री सालासर बाला जी महाराज को अर्जी लगाई गई और स्वामनी का भोग अर्पण किया गया । भगतों ने श्री सालासर बाला जी धाम और श्री खाटू श्याम के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर श्री बाला जी महाराज के परम भक्त व समाज सेवक नरिंदर भाटिया, विनोद चौटाला, संदीप शर्मा, राजू सिंगला, हर कृष्ण, बिट्टू कुमार, हितु कुमार, पंकज गुप्ता, देवकरण, नीरव गौतम, सुरेंद्र कुमार विज, ओम प्रकाश, श्यामू, रवि शर्मा, आकाश शर्मा, राजेश कुमार, बॉबी, भंगू राज, अवध, कुणाल, राजेश राजू, अर्जुन, मनीष, नरिंद्र शर्मा, संतोख सिंह बेदी, गोरा लाल, संजय, रवि, प्रसन देव शर्मा, केशव शर्मा, माधव शर्मा इत्यादि के इलावा बच्चे और महिलाओं ने यात्रा में भाग लिया ।