टैंकर इनोवा की टक्कर में 4 की मौत,एक महिला घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/29 जून: होशियारपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में इनोवा की टैंकर से टक्कर हो गई,जिस कारण एक बच्ची सहित 4 लोगों की मौत हो गई,जबकि हादसे में एक महिला भी बुरी तरह से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिये अस्पताल लेजाया गया। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार रॉन्ग साइड कैंटर ने इनोवा को टक्कर मारी थी। मरने वालों में फारुख, उसके बेटा-बेटी और ड्र्राइवर शामिल है। वहीं उसकी पत्नी की हालत गंभीर है। जिसे अमृतसर रेफर किया गया है। इनोवा में सवार परिवार जंमू के कटरा से आया था। वे चंडीगढ़ पीजीआई में रिश्तेदार का पता लेने जा रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर कैंटर लेकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार ट्रक होशियारपुर से टांडा की ओर जा रहा था, जब यह धत्तन पुली के पास पहुंचा तो सामने से आ रही इनोवा से सीधी टक्कर हो गई। इनोवा जंमू से होशियारपुर की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। घटना के बाद इनोवा गाड़ी कच्ची सडक़ पर उतर गई। थाना टांडा के एएसआई राजेश कुमार बताया कि सरकारी एमबुलेंस और सडक़ सुरक्षा फोर्स की मदद से 2 शवों को सरकारी अस्पताल दसूहा और 2 शवों को रंगी राम चैरिटेबल अस्पताल टांडा में रखवाया।
थाना प्रभारी टांडा गुरमीत सिंह भी अपनी टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंच गए थे। जल्द पुलिस मामले में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू करेगी। टांडा के डीएसपी हरजीत सिंह रंधावा ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि जंमू के कटरा से फारूक अपनी पत्नी, बेटा-बेटी और ड्राइवर के साथ पीजीआई चंडीगढ़ में रिश्तेदार का पता लेने जा रहे थे। कैंटर रॉन्ग साइड से आ रहा था। उसने रॉन्ग साइड से आकर ही इनोवा को टक्कर मारी है।
—————