पुलकित कुमार
रूपनगर 28 जून : रूपनगर में सोनी सुजुकी एजेंसी में एजेंसी के मालिकों ने अपने वाहनों की सर्विसिंग करवाने आए ग्राहकों को पौधे बांटे।
इस मौके पर बातचीत के दौरान सोनी सुजुकी के मालिक प्रवेश सोनी ने कहा कि सोनी सुजुकी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. एजेंसी की ओर से जहां लगातार मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है, वहीं नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है.
प्रवेश सोनी ने कहा कि धरती पर लगातार तापमान बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण पेड़ों की लगातार कटाई है। सोनी ने बताया कि ये पौधे आज जीना गाकों को वितरित किये गये हैं और उनसे यह वादा भी लिया गया है कि वे इस पौधे को लगाएंगे और इसकी लगातार देखभाल करेंगे.
इस अवसर पर आम, चीकू, अमरूद आदि फलदार वृक्षों के साथ-साथ छायादार वृक्षों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर राहुल आर्य, प्रदीप शर्मा एवं सोनी सुजुकी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।