पंजाब/यूटर्न/28 जून: पंजाब में नशे का किस कदर प्रसार हो चुका है,और आये दिन पुलिस भारी मात्रा में तस्कर व नशा बरामद कर रही है,उसके बावजूद यह नशा खत्म होने का नाम नही ले रहा। इसी क्रम में अमृतसर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 56 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफतार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने तीनों के पास से ड्रग मनी भी जब्त की है। पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों जल्द ही इस मामले की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि दो अलग-अलग मामलों में 9.2 किलो हेरोइन बरामद की है और तीन लोगों को गिरफतार किया है। पहले मामले में पुलिस स्टेशन छेहर्टा ने शिव एन्क्लेव राजासांसी ग्रामीण के क्षेत्र से दो ड्रग तस्करों को पकड़ा है। दूसरे मामले में पुलिस स्टेशन रंजीत एवेन्यू ने एक ड्रग तस्कर को गिरफतार किया है और 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। दोनों मामलों में, एफआईआर दर्ज की गई है। तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जानकारी हासिल की जा रही है। फिलहाल यह पता लगा है कि यह खेप पाकि बार्डर के रास्ते से यहां पर आई थी। पुलिस तीनों को अदालत से रिमांड पर लेकर और भी पूछताछ करेगी व इनका आपराधिक रिर्काड खंगाला जायेगा।
————-
