पुलिस लाइन के पास से ली वर्दी, खुद तैयार कराया जाली आईडी कार्ड, कई लोग पुलिस की रडार पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फर्जी सब इंस्पेक्टर ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे

लुधियाना 27 जून। पंजाब पुलिस का फर्जी सब इंस्पेक्टर बन लोगों को डरा धमकाकर पैसे ऐठनें वाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं। आरोपी ने पुलिस लाइन के नजदीक से ही सब इंस्पेक्टर की वर्दी खरीदी थी, जबकि वहीं से अपना आईडी कार्ड तैयार कराया था। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस की नाके तले ही अपराधी अफसरों की वर्दियां खरीद रहे हैं और कार्ड बनवा रहे हैं। गौर हो कि उक्त आरोपी अनमोल सिद्धू को थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस द्वारा दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मेडिकल, लॉटरी और गैस डीलरों से फिरौती लेता था। आरोपी खुद को जालंधर के सीआईए स्टॉफ का मुलाजिम बताता था।
आईडी कार्ड पर खुद किए हस्ताक्षर
जांच अपसर ने बताया कि आरोपी द्वारा पुलिस लाइन के पास से ही पुलिस विभाग का आईकार्ड तैयार करवाया गया था। उसे खुद टाइप करवाया और खुद ही साइन भी किया था। इस मामले में आज पुलिस अनमोल को पुलिस लाइन के बाहर वर्दी की दुकानों पर लेकर जाएगी। जबकि कार्ड बनाने वाले आरोपी की भी तलाश जारी है। पुलिस जल्द उन्हें मामले में शामिल कर गिरफ्तार करेगी। वह लोग पुलिस की रडार पर हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से आईडी कार्ड, वर्दी व एक इनोवा कार बरामद की है।

ठगी का शिकार लोगों की जानकारी जुटा रही पुलिस

जानकारी देते हुए एसएचओ जोधेवाल बस्ती गुरदयाल सिंह ने बताया कि अनमोल से पूछताछ की गई है। उसने कई खुलासे किए हैं। अब तक उसने जिन-जिन जगहों पर वर्दी का दुरुपयोग किया है, उनका पूरा डेटा जुटाया जा रहा है। आरोपी के मोबाइल से भी जांच की जा रही है। गौर गो कि थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने आरोपी अनमोल को वंजाली होटल के बाहर से गिरफ्तार किया। अनमोल शहर के अलग-अलग इलाकों में मेडिकल स्टोर, गैस सिलेंडर रिफिल की दुकान और लॉटरी की दुकान चलाने वालों से पुलिस के नाम पर पैसे ऐंठता था।

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है