डेरा मुखी पर नाजायज संबंध बनाने का आरोप,इंसाफ के लिये पानी की टंकी पर चढा दंपति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /26 जून: पंजाब के मोगा के गांव भिंडर खुर्द के रहने वाले पति-पत्नी पानी की टंकी पर चढ़ गए। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन और गांववासी मौके पर पहुंचे और उनको बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा और करवाई करने की बात की। जानकारी देते हुए गांव की रहने वाली एक महिला ने कहा के उनके गांव में एक डेरा है। जिसके मुखी बलराज सिंह ने पिस्टल दिखााकर पहले उसके साथ शारीरक संबंध बनाए और बाद में उसके ऊपर झूठा केस दर्ज करवा दिया। जिसे लेकर उसके पति और छह साल की बच्ची को भी थाने में रखा गया। डेरा मुखी और उनके साथियों से परेशान होकर आज वह और उसका पति पानी की टंकी पर चढ़ गए। महिला की मांग की है कि जब तक उन पर दर्ज झूठा केस वापस नहीं होगा और डेरा मुखी और उसके साथियों के ऊपर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम नीचे नहीं आएंगे। वहीं, जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि समझाकर दोनों पति पत्नी को नीचे उतर लिया गया है। उन्होंने जो कहा है उसकी तफतीश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
————–