नशे का नासूर : तीन नौजवान नशापूर्ति की खातिर घरों के बाहर लगी पानी की मोटरें चुराने लगे, काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दुगरी पुलिस का सूचना मिलने के बाद एक्शनकाबू किए गैंग से चोरीशुदा कई मोटरें बरामद

लुधियाना 26 जून। महानगर में खासकर नौजवानों नशों की गिरफ्त में आकर अपराधी बन रहे हैं। इसकी चिंताजनक मिसाल दुगरी इलाके में देखने को मिली। यहां पुलिस के हत्थे तीन ऐसे नौजवान चढ़ गए, जो नशापूर्ति की खातिर घरों के बाहर लगी पानी की मोटरें खोलकर बेच देते थे।जानकारी के मुताबिक थाना दुगरी की पुलिस ताजा शिकायत मिली तो उसने 48 घंटे के दौरान मोटर चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से आठ-नौ मोटरें भी बरामद हो गईं। अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे की पूर्ति के लिए चोरियां करते थे। वे मोटरसाइकिल पर बैठकर वारदात को अंजाम देने जाते थे। इनमें से एक का पिता सफाई कर्मचारी है। बताते हैं कि एडीश्नल एसएचओ सुखदेव राज की अगुवाई में पुलिस टीम ने चोरी की शिकायत को गंभीरता से लिया। चोरी वाले घटनास्थल से मिली फुटेज से मिली लीड के आधार पर आरोपी काबू कर लिए गए। अब पुलिस उनका रिमांड हासिल कर चोरी की बाकी घटनाओं का ब्योरा जानेगी।

———-

 

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है