आनलाईन बैठे है,शातिर नौसरबाज,दुकानदार को जाल में फंसा ऐंठे करीब 21 लाख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न /26 जून: ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं आम हो गई हैं। लोगों को जागरूक करने के बावजूद वे शातिरों के बुने जाल में फंस रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर हर कोई रहता है। ये शातिर लोगों को ठगने के लिए नए तरीके और तकनीक अपनाते हैं। कभी वे बैंक कर्मचारी बनकर लोगों की फाइनेंशियल जानकारियां धोखे से लेकर अकाउंट खाली कर देते हैं। कभी सिम बंद होने का डर दिखाकर खाते में सेंध लगा देते हैं। इस तरह के प्रलोभल देकर ये शातिर ठग लोगों को लूट रहे हैं। इन शातिरों के बातों में आकर आम लोग ही नहीं बल्कि पढ़े-लिखे लोग भी आ रहे हैं। पंजाब के शहर लुधियाना में शातिर ठगों ने इसी तरह ही एक दुकानदार को अपने जाल में फंसाकर उससे लाखों रुपये ठग लिए। शातिरों ने शहर के एक दुकानदार तरसेम सिंह को डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर उससे ऑनलाइन तरीके से 20.77 लाख रुपये की ठगी की है। ठगी का शिकार हुए पीडि़त तरसेम सिंह ने इस संबंध में थाना साइबर क्राइम में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीडि़त का कहना है कि शहर में उसका फोटो स्टेट की दुकान है। तरसेम अपने बेटे के लिए बिजनेस की सोच रहा था। बेटे को कारोबार खुलवा कर देने के नाम पर फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऑनलाइन सर्च करने लगा। इसके बाद उनको अज्ञात का फोन आता है। कॉल करने वाले ने खुद को डोमिनोज पिज्जा का अधिकारी बताकर तरसेम को फ्रेंचाइजी लेने के लिए सारी शर्तें बताई। तरसेम सिंह आरोपियों की बातों में आ गया। इसके बाद पीडि़त ने सारी औपचारिकताओं को पूरा किया। आरोपियों की ओर से पीडि़त से चार किस्तों में 20.77 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।
पैसे लेने के बाद समपर्क नही
तरसेम ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उससे लाखों रुपए लेने के बाद संपर्क ही बंद कर दिया। शातिरों ने न तो उसके रुपए वापस लौटाए और न ही उसके फोन कॉल्स का जवाब दिया। इसके बाद उसे पता चला कि शातिरों ने उससे ठगी की है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी