धोखेबाज पत्नी का कारनामा,37 लाख ऐंठे,पति को दिया नोटिस और खुद को बताया अविवाहित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न /26 जून: पंजाब से कनाडा जाकर पति से दगा करने का एक और मामला सामने आया है। ससुराल पक्ष से 37 लाख रुपए खर्च करवा कनाडा गई लुधियाना के गांव रणियां की कमलजीत कौर ने अपने पति को न ही कनाडा बुलाया, बल्कि विदेश से ही सेपरेशन (अलग होने) का कानूनी नोटिस भी भेज दिया। यही नहीं शादीशुदा होते हुए कमलजीत कौर ने कनाडा की पीआर को जरूरी पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए पंजाब भेजे दस्तावेजों में खुद को अविवाहित बताया। थाना सुधार की पुलिस ने बचित्तर सिंह वासी राजोआणा खुर्द की शिकायत पर कमलजीत कौर और उसके पिता सिकंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। जांच अधिकारी थाना सुधार के प्रभारी एसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि बचित्तर सिंह ने 9 अप्रैल को जिला लुधियाना ग्रामीण एसएसपी नवनीत सिंह बैंस को मामले की शिकायत दी थी। शिकायत की जांच में आरोपों की पुष्टि हो जाने के बाद एसएसपी के आदेश पर आरोपी बाप सिकंदर सिंह और बेटी कमलजीत कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कमलजीत कौर कनाडा में है उसके पिता सिकंदर सिंह को गिरफतार किया जाएगा। कमलजीत कौर को भारत लाने के लिए भारतीय दूतावास की मदद ली जाएगी।
लडक़ी के पिता को दिए 5 लाख
बचित्तर सिंह ने बताया कि दिसंबर 2020 में उन्होंने अपने बेटे करमजीत सिंह की शादी कमलजीत कौर के साथ की थी। शादी से पहले ही बतौर गारंटी सिकंदर सिंह ने पांच लाख रुपए ले लिए। उन्होंने शादी पर सारा खर्च किया और कमलजीत कौर को कनाडा भेजने के लिए कॉलेज की सारी फीस भी दी। कमलजीत का वीजा और कनाडा में रहन सहन का सारा खर्च उठाया और कुल मिलाकर उनका 37 लाख रुपए खर्च किए।
जानबूझ कर दिए अधुरे दस्तावेज
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कमलजीत कौर ने 2021-22 और 2023 में उनके बेटे करमजीत सिंह का वीजा लगवाने के लिए जानबूझ कर अधूरे कागजात कनाडा दूतावास को भेजे, जिसके चलते तीनों बार वीजा अफसर ने करमजीत को वीजा देने से इंकार कर दिया। कमलजीत कौर ने साजिश के तहत हर बार वीजा आवेदन के दौरान अपना मोबाइल नंबर बदल लिया या फिर स्विच ऑफ रखा ताकि वीजा अफसर उसके साथ संपर्क न कर सके और वीजा कैंसिल हो जाए।
कनाडा जाकर भेज दिए नोटिस
नवंबर 2023 में कमलजीत कौर ने उनके बेटे करमजीत सिंह को कनाडा से सेपरेशन नोटिस भी भेज दिया और पीआर के लिए जरूरी पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए पंजाब के संबंधित थाने को भेजे कागजात में खुद को अविवाहित बताया। बचित्तर सिंह को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने थाने में अर्जी देकर पीसीसी देने से इनकार कर दिया।
बेटे ने दो बार की आत्महत्या की कोशिश
बचित्तर सिंह ने बताया कि उनके बेटे करमजीत सिंह ने दो बार खुदकुशी की कोशिश भी की और मानसिक परेशानी से गुजर रहा है। उन्होंने कमलजीत कौर की मां, चाचा और ताया पर भी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन, पुलिस ने सिर्फ कमलजीत कौर और उसके पिता सिकंदर सिंह के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है। अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए वह अदालत जाएंगे।
—————

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी