watch-tv

यही है असली सेवा : फतेहगढ़ साहिब के चुन्नीकलां में बनेगा तीसरा अकाल ड्रग्स डी एडिक्शन-रिसर्च सेंटर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नशे से बर्बाद होता पंजाब बचाने की मुहिम, सेंटर के लिए कलगीधर ट्रस्ट ने दान दी 2.5 एकड़ जमीन

खन्ना 26 जून। नशाखोरी के खिलाफ जारी जंग में अकाल ड्रग्स डी एडिक्शन सेंटर अहम किरदार निभा रहा है। इसके संचालक कलगीधर ट्रस्ट ने अपना तीसरा सेंटर फतेगढ़ साहिब के चुन्नीकलां इलाके में खोलने का ऐलान किया है। पहले ही दो ऐसे सेंटर कलगीधर ट्रस्ट के देखरेख में चलाए जा रहे हैं। ट्रस्ट ने चुन्नीकलां में नए सेंटर के लिए 2.5 एकड़ जमीन भी दान की है।
जानकारी के मुताबिक कलगीधर ट्रस्ट के सहयोग से एक डी-एडिक्शन सेंटर हिमाचल प्रदेश के बड़ू साहिब में चल रहा है। जबकि दूसरा सेंटर पंजाब में ही संगरुर इलाके स्थित चीमा साहिब में चल रहा है। यहां काबिलेजिक्र है कि चुन्नीकलां में जो 50 बिस्तरों वाले नया सेंटर बनेगा, उसके ही परिसर में एक रिसर्च सेंटर भी होगा।
अकाल ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर के निदेशक कर्नल (सेवानिवृत्त) डॉ. राजिंदर सिंह है। उनके मुताबिक नए सेंटर में एक अत्याधुनिक नशा मुक्ति केंद्र और पुनर्वास सुविधा होगी। कर्नल सिंह ने चिंता जताई कि पंजाब गंभीर नशीली दवाओं की लत के संकट से जूझ रहा है। जिससे हजारों परिवार प्रभावित हो रहे हैं। नया सेंटर न केवल लत के लक्षणों को बल्कि भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक दर्द को भी समझेगा। जो नशे के आदी लोगों के सुधार के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पंजाब में हर बार एक हजार टूटे हुए घरों की मदद करना है। हमारा टारगेट तीन महीने में उन्हें वापस खड़ा करना, आशा बहाल करना और नशीली दवाओं की लत से प्रभावित परिवारों को ठीक करना रहेगा।
———–

Leave a Comment