Listen to this article
लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ 25 June : मनीमाजरा थाने की पुलिस ने आज एक ऐसा शख्स पकडा है,जो के चंडीगढ़ में चोरी व सनैचिग की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था, मौली जागरां के रहने वाले 28 साला शुभम नाम के आरोपी के पास से एक कोरियर कम्पनी का बैग, चोरी का एक्टिवा व कुछ कपड़े बरामद हुए हैं, आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर ले लिया गया है, पुलिस को कुछ और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है पुलिस मामले में जुटी हुई है!