प्लंबर बनकर आए बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बंधक बना की लूट, अलमारी से कैश और सोने की बालियां लेकर फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 25 जून। समराला में एक घर में प्लंबर बनकर आए बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बांधकर लूट की। बदमाश घर की अलमारी में से कैश और महिला के कानों से सोने की बालियां लेकर फरार हो गए। दोनों लुटेरे मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी। हरमेश कौर ने बताया कि उनकी पुत्रवधू अमनदीप कौर मायके घर गई थी। बेटा काम पर गया हुआ था। दो युवक घर में घुसे और उससे पूछने लगे कि शंटी का घर यह है। जब उसने कहा कि यह शंटी का घर नहीं है तो लुटेरों ने बोला कि वे टूटियां ठीक करने आए हैं। हरमेश कौर ने कहा कि उनकी टूटियां खराब थीं तो उन्हें लगा कि बेटे ने प्लंबर भेजे होंगे। दोनों लुटेरे बाथरूम में टूटियां चेक करने लगे। तभी यह कहकर बाहर निकले कि दुकान से सामान लेकर लौट रहे हैं। कुछ ही समय बाद आए। आते ही बाथरूम से टी शर्ट्स उठाकर उसके हाथ पांव बांध दिए और मुंह बंद कर दिया। अलमारी में पड़े पर्सों से पैसे निकाले। बालियां उतार लीं। एक लुटेरा आकर उसे धमकाने लगा कि जो भी सामान है उसे दे दो। तभी दूसरे लुटेरे बाहर निकाल बाइक स्टार्ट कर ली। दोनों फरार हो गए।

रैकी कर की वारदात
मायके से लौटी अमनदीप कौर ने कहा कि उन्हें किसी भेदी पर शक लग रहा है। जिस तरीके से लुटेरे टूटियां ठीक करने के बहाने आए और सीधा अलमारी वाले कमरे में गए। पर्स निकाले। उसे लगता है कि कोई भेदी है, जिसने वारदात की। एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।