अब होम गार्ड के जवान साथिओं सहित मिल करने लगे युवाओं को किडनैप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अकाली दल के पूर्व पार्षद के बेटे को किडनैप करने के आरोप में मामला दर्ज

(कुलवंत सिंह)

चंडीगढ 24 जून: इस समय सुरक्षा के हालात यह है कि हो गार्ड के जवान ने गिरोह बना फिरौती के लिये अकाली दल के पूर्व पार्षद के बेटे को अगवा कर लिया। पुलिस ने नकोदर कचहरी में तैनात पंजाब होम गार्ड के जवान सहित तीन लोगों के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। आरोपी पाए गए जालंधर के रहने वाले रोहित गिल (होमगार्ड), साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और जैकब्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 342, 506, 511 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। नकोदर के श्री गुरु तेग बहादुर नगर के रहने वाले भगवान सिंह परूथी ने पुलिस को बताया कि वह नगर निगम नकोदर से अकाली दल के पूर्व पार्षद हैं। परूथी सिविल अस्पताल नकोदर के सामने खालसा डेयरी नाम से दुकान चलाते हैं। बीते शनिवार को उनका बेटा नवजोत सिंह परूथी उर्फ मनी सुबह करीब बाबा मुरादशाह रोड पर किसी काम से जाने का बोलकर निकला था। सुबह करीब 11-10 बजे नवजोत उर्फ मणि के मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल पर कोई अनजान व्यक्ति बोल रहा था। आरोपी ने परूथी से कहा- हमने आपके बेटे को नशा करते हुए पकड़ा है, आप आएं और हमसे मिलें। आरोपी ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। आरोपी ने मिलने के लिए नकोदर की तान सिटी-2 कॉलोनी में बुलाया था। पीडि़त डर गया था, इसलिए वह अपने बड़े बेटे जसप्रीत सिंह के साथ पैसे लेकर निकलने लगा था, इतने में आरोपियों का दोबारा कॉल आ गया। आरोपी ने दोबारा कहा कि आप वहीं रुकिए, मैं अपने दोस्तों को पैसे लेने के लिए भेजता हूं।

कुछ देर बाद बिना नंबर प्लेट की डिस्कवर मोटरसाइकिल पर दो युवक आए, जो हमारी गाड़ी से करीब 50 मीटर की दूरी पर रुका, तभी उस व्यक्ति ने मेरे बेटे के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप कॉल किया। जिसमें उसने कहा- मेरे दोस्त तुमहारे पास पहुंच गये हैं। पीडि़त ने कहा- उक्त युवक पैसे गाड़ी में आकर ले जाए, मगर नहीं आए और जालंधर रोड की ओर फरार हो गए। जिसके बाद परूथी ने अपने बेटे नवजोत सिंह की तलाश शुरू की। शाम करीब 7 बजे वे मेरे लडक़े को गांव आलोवाल के गेट पर छोड़ गए। मेरे लडक़े ने घबराकर मुझे फोन करके सारी बात बताई। जिसके पास मैं गया और उसे घर ले आया और उसने मुझे बताया कि मुझे बाबा मुरादशाह रोड साउथ अड्डा नकोदर से तीन नजवान स्विफट गाड़ी में गांव मुढ़ में स्थित पेट्रोल पंप पर ले गए थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया था।

—————

Leave a Comment