चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन से गिरने पर 11 वर्षीय शहबाज की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

टॉय ट्रेन से गिरने पर लहुलुहान हालत में पहुंचाया गया अस्पताल, हुई मौत

राहुल मेहता

चंडीगढ़ 24 Juje : – चंडीगढ़ के प्रसिद्ध एलांते मॉल जहां लोग बाहरी देशों से घूमने आते हैं वहीं दूसरी तरफ एलांते मॉल में छोटे छोटे बच्चों के झूले और टॉय ट्रेन भी लगाई गई है जो की एलांते मॉल के अंदर बच्चों को घुमाती है.। पर एक दिल दहला देने वाला मामला एलांते मॉल से सामने आया है जहां पर दो छोटे बच्चे टॉय ट्रेन में बैठ कर घूम रहे थे वहीं अचानक टॉय ट्रेन पलट जाती है और उसपर बैठा 11 वर्षीय बच्चा वहां गिर पड़ता है जिससे वह लहुलुहान हालत में सेक्टर 32 अस्पताल पहुंचाया जाता है पर उसके कुछ देर बाद ही डॉक्टरों द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया जाता है.।

चंडीगढ़ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस थाने में जब्त की गई टॉय ट्रेन

बच्चे के पिता ने बताया की टॉय ट्रेन चालक ने पैसे लेकर टिकट भी नही दी थी और वह चलाने को अपना नियंत्रण खो बैठा था.। मृतक बच्चे की पहचान नवाशहर के रहने वाले शहबाज के रूप में हुई है.।

चंडीगढ़ का एलांते मॉल जहां पर टॉय ट्रेन में बैठे बच्चे की हुई मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने एलांते मॉल से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की है और इसके साथ साथ टॉय ट्रेन चालक को और उसके मालिक के खिलाफ कार्यवाही शुरू करदी है.।

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।

लालजीत भुल्लर ने हरिके पत्तन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और जल्लोके के बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। भोजन किट, पानी, राशन, पशुओं के लिए चारा, भूसा और चारा उपलब्ध कराया गया।