मोहाली पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर मनदीप सिंह प्रमोट, बने इंस्पेक्टर 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राहुल मेहता

मोहाली 24 June – सब इंस्पेक्टर मनदीप सिंह को प्रमोट कर बनाया गया इंस्पेक्टर.।

मनदीप सिंह को खरड़ पुलिस थाने का चार्ज दिया गया.। इस मौके पर मोहाली एसएसपी संदीप गर्ग को अगुवाई में सब इंस्पेक्टर मनदीप सिंह को स्टार लगाकर इंस्पेक्टर प्रमोट किया गया.। इस दौरान उन्होंने बताया की मनदीप सिंह कई अहम मुद्दों के चलते आरोपियों को सलाखों के पिछे पहुंचा चुके हैं और वह हमेशा अपनी ड्यूटी पर सजग रहते हैं.।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना