watch-tv

कलेक्टर रेट में 100 % तक बढ़ोतरी से प्रॉपर्टी कारोबारियों में रोष , SDM को दिया ज्ञापन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 June : लुधियाना लैंड ब्रोकर्स एसो. के प्रेसिडेंट रजत सूद ने सरकार के प्रॉपर्टी कारोबार के प्रति नकरात्मक रवैया की निंदा की एवं कहा पंजाब सरकार ने कलेक्टर रेट में 100 % तक बढ़ोतरी कर कारोबार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है ।

उन्होंने कहा पंजाब में पहले ही प्रॉपर्टी मंदी के दौर से गुजर रही ।

कलेक्टर रेट ज्यादा होने , NoC के दाम ज्यादा होने के कारण पंजाब का निवेशक बाहर जा के दूसरे राज्यों में इन्वेस्ट कर रहा है।

 

ऊपर से कलेक्टर रेट में अनियमित बढ़ोतरी कारोबार को पूरी तरह से तबाह कर देगी

पिछले कई वर्षों से सरकार को सबसे ज्यादा मुनाफा प्रॉपर्टी कारोबार से ही है पर फिर भी सरकार ने उदासीन रवैया अपना रखा है ।

बिजली के मीटर बंद होने से लोग अपना घर नहीं बना पा रहे । मुख्यमंत्री जी कई बार NoC एवं बिजली मीटर खोलने का ऐलान कर चुके है परंतु अमली जामा नहीं चढ़ाया गया ।

इन्ही गैर जिम्मेवार रवैए के कारण मतदाताओं ने पंजाब सरकार के विरुद्ध मतदान किया है ।

रजत सूद ने कहा सरकार को तुरंत कलेक्ट रेट में की गई बढ़ोतरी वापिस लेनी चाहिए नहीं तो लोग सड़कों पर उतरने एवं अगले चुनावों में सरकार को सबक सिखाने के लिए मजबूर होंगे ।

Leave a Comment