कलेक्टर रेट में 100 % तक बढ़ोतरी से प्रॉपर्टी कारोबारियों में रोष , SDM को दिया ज्ञापन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 June : लुधियाना लैंड ब्रोकर्स एसो. के प्रेसिडेंट रजत सूद ने सरकार के प्रॉपर्टी कारोबार के प्रति नकरात्मक रवैया की निंदा की एवं कहा पंजाब सरकार ने कलेक्टर रेट में 100 % तक बढ़ोतरी कर कारोबार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है ।

उन्होंने कहा पंजाब में पहले ही प्रॉपर्टी मंदी के दौर से गुजर रही ।

कलेक्टर रेट ज्यादा होने , NoC के दाम ज्यादा होने के कारण पंजाब का निवेशक बाहर जा के दूसरे राज्यों में इन्वेस्ट कर रहा है।

 

ऊपर से कलेक्टर रेट में अनियमित बढ़ोतरी कारोबार को पूरी तरह से तबाह कर देगी

पिछले कई वर्षों से सरकार को सबसे ज्यादा मुनाफा प्रॉपर्टी कारोबार से ही है पर फिर भी सरकार ने उदासीन रवैया अपना रखा है ।

बिजली के मीटर बंद होने से लोग अपना घर नहीं बना पा रहे । मुख्यमंत्री जी कई बार NoC एवं बिजली मीटर खोलने का ऐलान कर चुके है परंतु अमली जामा नहीं चढ़ाया गया ।

इन्ही गैर जिम्मेवार रवैए के कारण मतदाताओं ने पंजाब सरकार के विरुद्ध मतदान किया है ।

रजत सूद ने कहा सरकार को तुरंत कलेक्ट रेट में की गई बढ़ोतरी वापिस लेनी चाहिए नहीं तो लोग सड़कों पर उतरने एवं अगले चुनावों में सरकार को सबक सिखाने के लिए मजबूर होंगे ।

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।

लालजीत भुल्लर ने हरिके पत्तन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और जल्लोके के बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। भोजन किट, पानी, राशन, पशुओं के लिए चारा, भूसा और चारा उपलब्ध कराया गया।