कुछ लोग कई दिनों से चक्कर लगाकर हो रहे परेशान
राजदीप सिंह सैनी
लुधियाना
28 नवंबर। पंजाब सरकार की और से एक तरफ सभी कार्य ऑनलाइन कर लोगों को घर बैठे सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ तहसीलों में लोग रजिस्ट्रियां कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। जहां पर अधिकारी ड्यूटी पर आते ही नहीं है और लोग रजिस्ट्रियां कराने के लिए घंटों इंतजार करने के बाद बिना काम करवाए वापिस चले जाते हैं। ताजा मामला लुधियाना की पूर्वी तहसील का सामने आया है। जहां पर शुक्रवार को सुबह ही 9 बजे लोग रजिस्ट्रियां व तहसील से संबंधित अन्य कार्य कराने के लिए पहुंचे। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि दोपहर दो बजे तक भी सब रजिस्टरार ऑफिस नहीं पहुंचे। जिस कारण लोगों को इंतजार करके बिना काम करवाए वापिस लौटना पड़ा। लोगों का यह भी आरोप है कि तहसील के मुलाजिमों द्वारा खुद ही उनकी अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी जा रही है। जिस कारण बिना वजह उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि अगर अफसर कही और व्यस्त है, तो किसी दूसरे अफसर की ड्यूटी लगा देनी चाहिए, ताकि लोगों को दिक्कत न आए। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि न तो सरकार और न ही जिला प्रशासन द्वारा इन अफसरों पर कोई एक्शन लिया जा रहा।
अधिकारी न आने पर अपॉइंटमेंट कर देते हैं कैंसिल
वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि पहले सरकार द्वारा खुद ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट दी जाती है। अगर अधिकारी आ गए तो ठीक है, नहीं तो खुद ही अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी जाती है। फिर तहसील के मुलाजिम कह देते हैं कि आपकी अपॉइंटमेंट कैंसिल हो गई है और अब दोबारा से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ली जाए।
अधिकारियों की ड्यूटी की नहीं कोई समय सीमा
हैरानी की बात तो यह है कि अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट हो या सरकारी हो, लेकिन उसकी ड्यूटी की समय सीमा तय होती है। लेकिन पूर्वी तहसील एक ऐसा सरकारी ऑफिस है, जहां पर अफसरों की ड्यूटी की कोई समय सीमा नहीं है। जिसका मन करें, तब आए और जब मन करे न भी आए, तो भी कोई दिक्कत नहीं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि सरकार को इन अफसरों को समय सीमा तय करनी चाहिए, अगर अधिकारी नियम फॉलो न करें तो उनकी सैलरी काट लेनी चाहिए।
दूसरे शहरों से आए लोग, पूरा दिन हुए परेशान
पूर्वी तहसील में दो सब रजिस्टरार है। लेकिन एक भी ड्यूटी पर नहीं था। शुक्रवार को लोगों द्वारा बकायदा इसकी वीडियो बनाकर भेजी गई। जिसमें अधिकारियों की कुर्सियां खाली दिखाई दे रही है। इस दौरान लोगों का कहना था कि वह चंडीगढ़, जालंधर व अन्य शहरों से अपने काम छोड़कर आए हैं, लेकिन अफसरों को किसी की कोई प्रवाह नहीं है। वह मनमर्जी से अपने कार्य करते हैं।
आखिर डीसी को कैसे करें शिकायत
वहीं इस दौरान कई ऐसे लोग भी मौजूद थे, जो पिछले कई दिनों से इसी तरह परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि तहसील के अधिकारियों और मुलाजिमों की शिकायत करने के लिए कोई साधन ही नहीं है। इसी लिए वे अपनी मनमर्जी करते हैं। डीसी ऑफिस में भी कई बार अधिकारी व्यस्त होने के कारण नहीं मिलते, ऐसे में डीसी लुधियाना को चाहिए कि वे आसान रास्ता निकालें कि उन्हें फोन पर ही शिकायत की जा सके। इस संबंधी डीसी हिमांशु जैन से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
सुबह 10 बजे से अफसरों का कह रहे इंतजार
वहीं रजिस्टरार ऑफिस आए सचिन ने कहा कि वह सुबह 10 बजे से अफसरों के आने का इंतजार कर रहे हैं। ले

किन 5 घंटे बाद भी वे नहीं पहुंचे। अब तहसील के मुलाजिम कह रहे हैं कि उनकी अपॉइंटमेंट कैंसिल हो गई है, दोबारा से लें। लोगों को बिना वजह परेशानी झेलनी पड़ रही है।
तीन दिन से लगातार हो रहा हूं परेशान
मैं सुबह साढ़े 9 बजे तहसील में काम कराने आया था। लेकिन एक बजे भी अधिकारी नहीं आए। तीन दिन से लगातार परेशान हो रहा हूं। पहले सुबह की अपॉइंटमेंट थी, अब मुलाजिम कह रहे साढ़े 12 बजे की है। खुद ही समय बदल देते हैं। तहसील में लिखा है कि देरी न रिश्वतखोरी, अगर काम होगा तभी रिश्वतखोरी होगी। यहां पर तो काम ही नहीं हो रहा।
—

