खन्ना 21 जून। मलौद के गांव लहल में एक बुजुर्ग महिला ने खुद को शकी हालातों में आग लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी लाश बाथरूम में मिली। मृतका की पहचान मनजीत कौर (70) के रुप में हुई है। थाना मलौद की पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी है। मनजीत कौर के पति टहल सिंह ने बताया कि परिवार में उसका बेटा और बहू हैं। एक बेटा कनाडा रहता है। उसकी पत्नी मनजीत कौर वर्ष 2019 से मानसिक तौर पर परेशान रहती थी। उसका इलाज भी चल रहा था। 20 जून को लुधियाना में उनके रिश्तेदार की मौत हो गई थी। जहां वे अंतिम संस्कार में गए थे। घर में पत्नी मनजीत कौर को देखभाल के लिए छोड़ दिया था। जब वे देर शाम को वापस आए तो घर की टायलेट में से धुआं निकल रहा था। गेट खोलकर देखा। अंदर उसकी पत्नी मनजीत कौर ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। काफी शरीर जलने से मनजीत कौर की मौत हो चुकी थी।
शकी हालातों में बुजुर्ग महिला ने खुद को आग लगाकर की खुदकुशी, बाथरुम में जली मिली लाश

Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं