पंजाब पुलिस का नशे के खिलाफ एक्शन, दो तस्करों की 47 लाख की प्रॉपर्टी की सीज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 21 जून। नशे पर नकेल डालने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा सख्ती कर दी गई है। नशा तस्करों को पकड़ने के साथ अब ड्रग मनी से खरीदी प्रॉपर्टी को लेकर भी पुलिस एक्शन ले रही है। इसी के तहत खन्ना के समराला में दो नशा तस्करों की करीब 47 लाख रुपए कीमत की प्रॉपर्टी सीज की गई। एसएसपी अमनीत कौंडल की मौजूदगी में इस प्रॉपर्टी पर नोटिस चिपकाया गया और बकायदा सरकारी वाहन से डीएसपी तरलोचन सिंह ने सरे बाजार मुनादी की, ताकि लोगों को इसका पता चल सके। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि समराला थाना से संबंधित दो केसों में पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई है। गुरु नानक रोड समराला के रहने वाले सुखपाल सिंह सुक्खी की करीब 29 लाख रुपए की प्रॉपर्टी सीज की गई। वर्ष 2021 में सुखपाल सिंह को भारी मात्रा में नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किया गया था। इस केस में सुखपाल सिंह को सजा भी हुई है। इसके अलावा दूसरे केस में मानकी के रहने वाले सोहन सिंह की करीब 18 लाख की प्रॉपर्टी सीज हुई। सोहन के खिलाफ वर्ष 2019 में नशा तस्करी का केस दर्ज है, जिसमें एक्शन लिया गया।

रेवेन्यू रिकॉर्ड खंगालने पर हुआ खुलासा

एसएसपी कौंडल ने बताया कि नशा तस्करी के उक्त दोनों केसों में समराला थाना के एसएचओ की तरफ से रिपोर्ट बनाई गई। दोनों नशा तस्करों की प्रॉपर्टी का रेवेन्यू रिकार्ड लिया गया। जांच में पाया गया कि यह प्रापर्टी ड्रग मनी से बनाई गई है। जिसके बाद एसएचओ की रिपोर्ट को दिल्ली में संबंधित अथॉरिटी के पास भेजा गया। वहां से प्रॉपर्टी सीज करने के आदेश जारी हुए। एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई एक कठोर सबक रहेगा।

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है