गला घोंट कर महिला की हत्या, फेज एक के होटल के कमरे में मिला शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न /20 जून: मोहाली फेज-1 में पर्ल इन होटल में महिला की हत्या कर दी गई है। हत्या गला घोंट कर बताई जा रही है। मृतका का नाम सुनीता है और वह नवांशहर की रहने वाली है। होटल के एक कमरे से उसका शव मिला है। जानकारी के अनुसार, सुनीता दो दिन से होटल में रुकी थी। उसके साथ एक बच्चा भी था। उसका साथी व बच्चा मिसिंग है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रात को झगड़े के बाद युवती की हत्या की गई है। पुलिस एसएचओ मौके पर हैं और जांच कर रहे हैं। वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। गुरुवार सुबह होटल स्टाफ की तरफ से कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो किसी की तरफ से दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। घटना के बाद से युवक और बच्चा गायब थे, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है। वह भी नवांशहर का निवासी बताया जा रहा है,पुलिस हत्या के पीछे के कारण जांचने में लगी हुई है,पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस मामले की पटापेक्ष करेगी,फिलहाल पुलिस गायब हुए बच्चे को रिकवर करने का प्रयास कर रही है तांकि उस बच्चे को सुश्रित लाया जा सके।
————-

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी