पंजाब/यूटर्न /20 जून: पंजाब पुलिस के एक सब इंसपैक्टर की सडक हादसे में मौत हो गई। यह हादसा कपूरथला के जालंधर रोड पर अर्बन एस्टेट के नजदीक देर रात एक कार डिवाइडर से टकरा गई। सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट के एसएचओ मनजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह वासी जालंधर के रूप में हुई है। वह फगवाड़ा डिवीजन के थाना सतनामपुरा में तैनात थे। एसएचओ मनजीत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 10 बजे एक कार अर्बन एस्टेट के नजदीक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार चालक एसआई जसपाल सिंह गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने घायल को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है। एसएचओ मनजीत सिंह ने यह भी बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। थाना सतनामपुरा के प्रभारी गौरव धीर ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर जसपाल सिंह किसी ऑफिशियल काम से कपूरथला में किसी वकील से मिलने गए थे। जिस दौरान उनके साथ हादसा हो गया।
————-
