किया दावा, स्कूल ऑफ एमिनेंस, खरड़ व डेराबस्सी का काम भी युद्ध स्तर पर जारी
साहिबजादा अजीत सिंह नगर 20 जून। पंजाब को फिर से खुशहाल बनाने के लिए जिले के गांवों में 151 खेल के मैदान बनाए जाने हैं। जिनमें से 52 का निर्माण हो चुका है और 85 पर काम जारी है। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह दावा एडीसी सोनम चौधरी ने किया।
उन्होंने बताया कि इन कार्यों पर अब तक करीब 525.8 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए फेज 11, स्कूल ऑफ एमिनेंस, मोहाली में शुरू हो गया है। खरड़ और डेराबस्सी में बनने वाले स्कूल ऑफ एमिनेंस का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। जो जल्द ही विद्यार्थियों को समर्पित कर दिया जाएगा।
एडीसी चौधरी ने स्थानीय जिला प्रशासन परिसर में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले की विभिन्न परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी परियोजनाओं के चल रहे कार्यों में कोई देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही एडीसी ने कहा कि संयुक्त जल तालाब परियोजना के तहत जिले में 82 तालाबों का निर्माण कराया जाना है। जिसमें से 63 तालाबों का निर्माण हो चुका है। उन्होंने सोख्ता गड्ढों पर वर्षा जल संचयन के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
———–