सुनील पांडे
लुधियाना 28 नवंबर। किलोमीटर स्कीम की मांग को लेकर बसों का विरोध कर रहे पीआरटीसी, पंजाब रोडवेज और पनबस के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को पुलिस ने कल देर रात हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद शुक्रवार दिन निकलते ही पीआरटीसी, पंजाब रोडवेज और पनबस के कर्मचारियों ने राज्य भर के बस स्टैंड पर ताला लगाकर सड़कें जाम कर दीं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान मुलाजिमों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पीआरटीसी और पनबस डिपार्टमेंट में सरकारी बसों की संख्या 10,000 करने के लिए पंजाब सरकार किलोमीटर स्कीम के तहत 147 बसों के टेंडर खोलने जा रही है। लेकिन इससे पहले पीआरटीसी और पनबस कॉन्टैक्ट वर्कर्स यूनियन ने किलोमीटर स्कीम के खिलाफ विरोध का ऐलान किया था, लेकिन इस विरोध को नाकाम करने के लिए पुलिस ने वीरवार रात राज्यभर में विरोध कर रहे संगठनों के नेताओं को हिरासत में ले लिया, जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है।
यात्री परेशान होते रहे
लुधियाना में शुक्रवार भी सरकारी बसों का आना-जाना बंद था। नेताओं को हिरासत में लिए जाने के विरोध में सुबह से ही लुधियाना बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन चलता रहा और कर्मचारी लगातार इसका विरोध करते रहे। हैं। कर्मचारियों ने ऐलान किया था कि अगर टेंडर कैंसिल नहीं किए गए तो बसें रोक दी जाएंगी। दूसरी तरफ, बसें रुकने से खासकर स्टूडेंट्स और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब रोडवेज एम्प्लॉइज यूनियन के नेताओं ने कहा कि पहले बसें ब्लॉक नहीं करनी थी। लेकिन हमारे नेताओं को हिरासत में लेने पर अब पक्का धरना लगा दिया है। जब तक नेताओं को नहीं छोड़ा जाता, तब तक धरना जारी रहेगा।
लुधियाना एसडीएम ने मोर्चा संभाला
पीआरटीसी, पंजाब रोडवेज और पनबस के कर्मचारियों के विरोध के बीच एसडीएम वेस्ट जसलीन कौर भुल्लर ने कहा कि बस स्टैंड का गेट खोल दिया गया है और ट्रैफिक शुरू हो गया है और प्राइवेट बसें भी शुरू कर दी गई हैं ताकि किसी भी यात्री को किसी तरह की दिक्कत न हो।
—
