ई–कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹105–₹111 प्रति शेयर रखा है। एक लॉट में 135 शेयर होंगे, यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को करीब ₹14,685 लगाने होंगे। आईपीओ 5 दिसंबर को बंद होगा, 8 दिसंबर को अलॉटमेंट और 10 दिसंबर को BSE-NSE पर लिस्टिंग होगी।
टोटल आईपीओ साइज ₹5,421 करोड़ है। मीशो का ग्रे मार्केट प्रीमियम अभी लगभग 30% चल रहा है। इसका मतलब, शेयर लिस्टिंग पर अच्छा गेन मिल सकता है। ग्रे मार्केट बेसिकली अनऑफिशियल मार्केट होता है जहां लोग लिस्टिंग से पहले ही शेयर खरीद–बेच लेते हैं।
कई बार जीएमपी सटीक होता है, कई बार थोड़ा ऊपर–नीचे भी हो जाता है। कंपनी फ्रेश इश्यू से आए ₹4,250 करोड़ में से बड़ा हिस्सा टेक्नोलॉजी पर खर्च करेगी। करीब ₹1,390 करोड़ क्लाउड इंफ्रा पर, ₹1,020 करोड़ मार्केटिंग पर और लगभग ₹480 करोड़ एआई और ML टीम की सैलरी पर लगाए जाएंगे। आईआईटी दिल्ली के दो दोस्तों विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल ने मीशो को 2015 में छोटे से फ्लैट से शुरू किया था।
आज ये ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां खासकर छोटे शहरों की महिलाएं बिना इन्वेस्टमेंट के प्रोडक्ट बेचकर कमाई कर रही हैं।
