मध्य प्रदेश के रायसेन में 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी सलमान को गुरुवार देर रात पुलिस ने पकड़ लिया। जब पुलिस उसे गौहरगंज ले जा रही थी, तभी उसने जंगल के पास गाड़ी से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर काबू किया।
उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि 21 नवंबर को सलमान बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगल की तरफ ले गया और वहां रेप करके फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में भारी गुस्सा था और लोग आरोपी के एनकाउंटर की मांग कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक रात करीब 3-4 बजे औबेदुल्लागंज के जंगल में गाड़ी कील लगने से पंचर हो गई। दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करते वक्त सलमान ने एक अफसर की पिस्टल छीनकर फायर करने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। घटना के बाद भोपाल FSL टीम ने मौके से गोली के खोखे और संघर्ष के निशान जुटाए। पुलिस ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट न करने की चेतावनी दी है।
