भनोट जी कब आओगे ,क्या घर बैठे सेलरी खाओगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न /15 जून: आजकल एक और गाणा चंडीगढ में बहुत हिट हो रहा है,जिसका र्शीषक है,भनोट जी तुम कब आओगे क्या घर बैठे बैठे सेलरी खाओगें। अब आपको बताते है कि यह गाण क्या बना है,असल में नोमिनेटिड कांउसलर अनलि मसीह की सेलरी 17 हजार 750 रूपए है,जबसे उनको मेयर चुनावों में हेराफेरी के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने झाड मारी तो उसके बाद उनके सभी अरमान फुस्स हो गये,जबकि किरकरी जो हुई वह अलग से,भाजपा ने भी उनका साथ नही दिया,जिस कारण उनको समझ आ गया कि अगर पंगा पार्टी के लिये लेना है तो अदालत तो उनको अकेले ही जाना पडेगा। इस लिये वह चार माह से आफिस में नही आये जबकि हर माह समय अनुसार उनकी सेलरी खाते में चली जाती है। उनके लिये सबसे बडी नमोशी बी बात यह है कि वह भाजपा के लिये सबकुछ कर रहे थे,जबकि अब मेयर आप पार्टी का है। अगर वह आफिस जाते है तो वह आप व कांग्रेस का किस तरह सामना करेगें,यही बात उनको खाये जा रही है। अगर कानून की बात की जाये तो नोमिनेटिड कौंसलर को घर बैठे वेतन नही दिया जा सकता। वहीं ऐसे सदस्य का काम शहर के मुद्दों पर हाउस में आकर चर्चा करना तथा विकास करवाना होता है। वह 2022 के नोमिनेटिड सदस्य है। वहीं सूत्र बताते है कि आप व कांग्रेस अब एक और शिकायत राज्यपाल तथा अदालत में करने जा रही है कि अनिल मसीह बिना काम किये बिना हाउस में आये महीनावार सेलरी ले रहे है। इस सबंध में जब अनिल मसीह से बात करनी चाही तो उन्होने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
कैमरे ने पकडवा दी मसीह की हेराफेरी
ज्ञात रहे कि चंडीगढ मेयर चुनाव के दिन अनिल मसीह रिर्टनिंग अधिकारी थे। कांग्रेस और आप मिलकर अपना मेयर बनाना चाहती थी,जबकि अनिल मसीह खुद भाजपा के अल्पसंखयक मोर्चा के महासचिव थे और उन्होने लाख प्रयास किये कि भाजपा का ही मेयर बने। उनकी यह हरकत कमरे के अंदर लगे सीसीटीवी में उस समय कैद हो गई जब वह आप और कांग्रेस के 8 उमीदंवारों के बैल्ट पेपर पर कटिंग कर रहे थे। एक बार तो इन्होने भाजपा के उमींदवार को मेयर भी घोषित कर दिया था और बताया कि 8 उमीदवारों के बैल्ट पेपर सही नही पाये गये जिस कारण उनको रद्द किया जाता है। जिसके बाद मामला इस कदर तूल पकडा कि आप और कांग्रेस ने सबसे पहले सीसीटीवी की फुटेज देखी तो वह खुद बैल्ट पेपर पर कटिंग कर रहे थे। उस फुटेज को मीडिया को जारी कर एक शिकायत सुप्रीम कोर्ट में की गई। जहां पर सुनवाई के समय साफ देखा गया कि कैमरे की तरफ देखते हुए व कटिंग करते हुए मसीह को देखा गया,जिसके बाद ऐसी ताडना की गई कि अब मसीह कार्रवाई के लिये तैयार रहे,ऐसे आदेश जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने आप का मेयर भी घोषित कर दिया।
————–

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया