शहर के वार्ड नंबर 13 में लंबे समय से खराब पड़ी सड़क के सुधार का काम आखिरकार शुरू हो गया है। श्री गुरु गोविंद सिंह नगर, न्यू जनरेशन अपार्टमेंट, न्यू जनरेशन एक्सटेंशन और स्पेंगल हाइट्स के सामने वाली सड़क पर बुधवार को नगर परिषद की ओर से पेचवर्क करवाया गया। स्थानीय पार्षद गुरप्रीत कौर और सुखबीर सिंह लवली ने बताया कि क्षेत्रवासी काफी समय से सड़क की दुर्दशा से परेशान थे। बारिश और भारी ट्रैफिक के चलते सड़क जगह-जगह से टूट गई थी, जिससे लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
उन्होंने नगर परिषद प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लो का आभार जताते हुए कहा कि उनकी पहल पर वार्ड 13 को गड्ढों से राहत मिली है।
इसी तरह वार्ड नंबर 27 में बरसाती पाइपलाइन के टूटते ढक्कनों की समस्या को भी नगर परिषद ने गंभीरता से लिया है। पार्षद की ओर से कई बार शिकायत किए जाने के बाद ठेकेदार ने पुराने ढक्कन बदले, लेकिन घटिया क्वालिटी के कारण वे कुछ ही दिनों में फिर टूट जाते थे। पार्षद ने बताया कि जैसे ही कोई भारी वाहन गुजरता था, ढक्कन टूटकर दुर्घटना का कारण बन जाता था।
अब नगर परिषद प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लों के निर्देश पर मजबूत और टिकाऊ गोल ढक्कन मंगवाए गए हैं। पार्षद ने कहा कि गुरुवार से इन्हें वार्ड 27 में लगाया जाएगा, जिससे लोगों को इस समस्या से स्थाई राहत मिलेगी।
उन्होंने ढिल्लों का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि नई सामग्री बेहतर गुणवत्ता वाली है और लंबे समय तक चलने वाली है।
