साइबर फ्रॉड का कहर, पिछले तीन साल में हर दूसरे शहरी के साथ हुई ठगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली/यूटर्न /15 जून: तेजी से डिजिटल हो रही इकोनॉमी में फ्रॉड होने के खतरे भी बढ़ रहे हैं। बीते कुछ सालों के दौरान फाइनेंशियल फ्रॉड के मामलों में तेजी आई है। एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि बीते तीन सालों के दौरान लगभग हर दूसरे शहरी भारतीय के साथ किसी न किसी तरह से वित्तीय धोखाधड़ी हुई है। लोकल सर्किल्स ने एक सर्वे के आधार पर फ्रॉड पर रिपोर्ट तैयार की है। सर्वे में 47 फीसदी शहरी भारतीयों ने कहा कि पिछले 3 सालों के दौरान वे खुद या उनके परिवार का कोई न कोई व्यक्ति फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हुआ है। मजेदार है कि फ्रॉड में सबसे ज्यादा मामले क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए हैं। सर्वे के अनुसार, बीते 3 सालों में 43 फीसदी लोगों के साथ क्रेडिट कार्ड से जुड़े फ्रॉड हुए हैं, जबकि 30 फीसदी ने यूपीआई से फ्रॉड का सामना किया है।
सबसे ज्यादा हो रहे ऐसे फ्रॉड
यूपीआई से फ्रॉड के मामलों में ज्यादातर वैसे हैं, जिनमें लोगों को पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए लिंक या क्यूआर कोड भेजे गए। हालांकि उनके पास पेमेंट आने के बजाए उनके अकाउंट से ही पैसे काट लिए गए। ऐसे लोगों का हिस्सा हर 10 में से 4 का है। वहीं क्रेडिट कार्ड के मामले में सर्वे में शामिल हर 2 में से 1 लोगों ने बताया कि डोमेस्टिक या इंटरनेशनल वेबसाइट अथवा मर्चेंट के द्वारा अनाधिकृत पैसे काटे गए।
इस कारण शिकार बन रहे हैं लोग
सर्वे में सामने आई बात इस कारण चिंताजनक हो जाती है क्योंकि आज के समय में साइबर फ्रॉड बेहद आम हो गए हैं। हर रोज बड़ी संखया में साइबर अपराधी लोगों की गाढ़ी कमाई को चपत लगा रहे हैं। किसी के साथ लोन के नाम पर तो किसी के साथ लॉटरी के नाम पर फ्रॉड हो रहा है। लोग डर और लोभ के चलते आसानी से अपराधियों के शिकार बन जा रहे हैं।
हजारों वेंडर बेच रहे हैं डेटा
एक रिपार्ट बताती है कि भारतीय क्रेडिट कार्ड यूजर्स का डेटा आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है। देश भर में हजारों वेंडर क्रेडिट कार्ड यूजर्स का डेटा बेच दे रहे हैं और वह डेटा साइबर अपराधियों के हाथ लग जा रहा है। सर्वे के अनुसार, लोगों को फ्रॉड से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करने के जरूरत है। क्रेडिट कार्ड क मामले में ये प्रावधान होना चाहिए कि बिना ओटीपी के कोई ट्रांजेक्शन नहीं हो, जबकि यूपीआई के मामले में आरबीआई, एनपीसीआई और बैंकों को सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय करने चाहिए।
————–

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर