सेवा भारती महावीर मंडल में वैभव श्री का प्रशिक्षण सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भोपाल 15 June  :आज सेवा भारती महावीर मंडल में वैभव श्री का प्रशिक्षण आनंद धाम में संपन्न हुआ। मंच संचालन मुख्य निरीक्षिका श्रीमती गायत्री साहू ने किया ।आयोजन में आए हुए अतिथि का परिचय दे कर स्वागत किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर सेवा भारती शंकराचार्य मंडल से वैभव श्री आयाम निरीक्षाका श्रीमती सीमा हाजरा दीदी,महावीर मंडल कार्यकारिणी से कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय,पूर्णकालिक अरुण बघेल,श्रीमती संध्या सोनी,श्रीमती मनीषा पाटिल, श्रीमती वीणा राठौर,श्रीमती प्रियंका दुबे, द्वारा दीप प्रज्वलनकर वैभव श्री प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।

 

वैभव श्री प्रशिक्षण आनंद धाम में संपन्न हुआ प्रथम सत्र- शंकराचार्य मंडल से वैभव श्री आयाम प्रमुख श्रीमती सीमा हजरा दीदी ने लिया ।विषय-:बैठक पर कार्यशाला ।

द्वितीय सत्र-महावीर मंडल वैभव श्री आयाम निरीक्षिका

श्रीमती मनीषा पाठिक दीदी द्वारा दिया गया विषय* -: रजिस्टर।तृतीय सत्र- गुना विभाक सयोजक श्री कैलाश जी कुशवाहा जी व श्रीमती

आशालता पाठक दीदी

ने लिया।विषय-:अनुभव कथन।प्रशिक्षण में सभी संस्कार केंद्रों,सेवा बस्तियों की दीदीओ की उपस्थिति रही।

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*