पार्किंग लेन पर कब्ज़ा कर बना रहे हैं इमारत, संबंधित अधिकारीयों ने बंद कर रखी हैं आंखें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मामले की जानकारी देने पर संबंधित अफसर ने किया दावा, मामला पता है, कार्रवाई होगी

मिलन

लुधियाना 14 जून। महानगर के बहादुरके रोड स्थित न्यू दाना मंडी आए दिन किसी ना किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहती है। अब दाना मंडी में बन रही अवैध इमारतों के चलते बीते कुछ दिनों से चर्चाएं हो रही हैं।

जानकारी के मुताबिक दाना मंडी की मार्केट में भी बैंकों के नज़दीक सरकारी पार्किंग लेन पर पक्का कब्ज़ा किया जा रहा है। इस प्रॉपर्टी के मालिक ने मंडी बोर्ड की पार्किंग लेन पर ही पक्का कब्ज़ा कर ईमारत बनानी शुरू कर दी है। यह सरेआम सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने का मामला है। हालांकि हैरानी की बात तो यह है कि यह इमारत होलसेल सब्जी मंडी गेट नंबर दो के ठीक सामने बन रही है। जहां से मार्केट कमेटी के अधिकारियों का आना-जाना अकसर लगा रहता है। बावजूद इसके मार्केट कमेटी के अफसरों द्वारा अभी तक इस मामले कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ताया तो बोले जल्द करेंगे कार्रवाई : इस मामले में मार्केट कमेटी दाना मंडी के सुपरवाइज़र गगनदीप सिंह से संपर्क किया गया। सारा मामला बताने के बाद उन्होंने दावा किया कि यह मामला उनके ध्यान में है और कार्रवाई की जा रही है। हालांकि वह यह नहीं बता सके कि कार्रवाई किस स्तर पर और कहां तक हो चुकी है।

————

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है