लुधियाना/यूटर्न /13 जून: खुद को मुबई क्राईम ब्राच से आईपीएस बताकर 12 लाख से अधिक की रकम ऐंठने वाले पर थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उसने शातिरपुने की सरी हद्दे पार कर इस वारदात को आन लाईन अंजाम दिया है। थाना सदर पुलिस को पीडि़त गुरअमितेश सिंह निवासी बसंत एवेन्यू ने शिकायत दी कि उसे 6 मई को उसके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने फोन किया। उस व्यक्ति ने खुद का नाम अमित शर्मा बताया। उसने कहा कि वह क्राईम ब्राच का कर्मचारी है। उक्त व्यक्ति ने उससे कहा कि उसने अपने पार्सल में गलत सामान भेजा था। गुरअमितेश के मुताबिक उसने जब उसे मना किया कि ऐसा उसने कोई सामान पार्सल नहीं किया। तो उस व्यक्ति ने कहा कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके उनके नाम पर किसी ने फ्रॉड किया है। अमित नाम के व्यक्ति ने उसे कहा कि वह उसकी कॉल क्राइम ब्रांच मुंबई के साथ अटैच कर रहा है। फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने खुद की पहचान आईपीएस वरुण कुमार बताया। उसने उसे धमकी दी और कहा कि वह 4 पाकिस्तानी पासपोर्ट और 140 ग्राम एमडीएमए मलेशिया भेज रहा है। जिसे उन्होंने पकड़ लिया। गुरअमितेश ने कहा कि आरोपी ने उसे कहा कि यदि वह बचना चाहता है कि उसके कोटेक महिन्द्रा बैंक के खाता नंबर 3547199206 में 12,11,868 लाख रुपए ट्रांसफर कर दे। पीडि़त के मुताबिक गुरअमितेश सिंह ने डर के मारे आरोपी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। फिलहाल थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है,यह भी पता लगाया जा रहा है कि किस बैंक खाते से आनलाईन के जरिये आरोपियों ने पैसा निकाला है।
यह पहला मामला नही
इससे पहले भी एक कारोबारी को तामिलनायडू पुलिस के सब इंसपैक्टर ने फोन के जरिये धमकाया था कि उसके बैंक खाते में हवाला की राशि आई है,उनके पास सभी सबूत है,उस समय मामला सैंटल करने के लिये दो लाख की मांग की गई थी। जिसके बाद जांच की गई तो वह बहुत बडा रैकेट निकला जो इसी तरह कारोबारियों के खातों में से एक ऐंटरी उठा कर उनको बलैकमेल करते थे।
————
