Listen to this article
आप विधायक बोले, मान सरकार करेगी मसले हल
लुधियाना 13 जून। आत्मनगर हल्के के निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने वार्ड 41 में ट्यूबवेल का उद्घाटन किया।इस मौके पर विधायक सिद्धू ने कहा कि वार्ड 41 के तहत गली नंबर 19, न्यू शिमलापुरी में 12.50 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल लगाया गया है। पहले इस क्षेत्र में पानी की काफी कमी थी। लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए वार्ड में ट्यूबवेल लगवाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार आम लोगों की सरकार है। जो राज्य के निवासियों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
—————