लुधियाना 12 जून। सेक्टर-32ए में एक एक्टिवा सवार टीचर से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने रास्ते में घेरकर सोने की चेन छीन ली। बदमाशों ने उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। इस घटना में महिला को चोटें भी आई। हैरानी की बात तो यह है कि मामले की सीसीटीवी फुटेज भी है। जिसके बावजूद पीड़िता 15 दिन तक थाने के चक्कर लगाती रही। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। थाना डिवजीन नंबर सात की पुलिस ने आदर्श कॉलोनी की सोनिया शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। घटना घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टीचर सोनिया शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 18 साल से अपने घर के पास ही एक निजी स्कूल में पढ़ाती हैं। 27 मई को वह सुबह स्कूल जा रही थीं। जैसे ही वह सेक्टर-32 ए की तरफ मुड़ीं तो दो युवक बाइक से उनका पीछा करते हुए आए। उन युवकों ने उनकी एक्टिवा के आगे अपनी बाइक रोक दी। एक बदमाश बाइक से उतरकर उनके पास आया। उसने गर्दन से पकड़ कर चेन छीन ली। बदमाशों ने करीब साढ़े तीन तोले की चेन लूट ली। बदमाश उन्हें एक्टिवा से धक्का देकर नीचे गिराकर भाग गए।
