पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज लोगों की सुविधा के लिए ज़मीन-जायदाद की ईज़ी रजिस्ट्री यानी आसान रजिस्ट्री सिस्टम शुरू कर दिया। उनका कहना है कि सालों से प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन एक टेंशन भरा और टाइम लेने वाला काम माना जाता था। लोग बार-बार सब-रजिस्ट्रार ऑफिस के चक्कर लगाते थे और भ्रष्टाचार का भी सामना करना पड़ता था।
अब रजिस्ट्रेशन होगी और भी आसान
मान ने बताया कि ईज़ी रजिस्ट्री लागू होने के बाद पंजाब में प्रॉपर्टी रजिस्ट्री अब काफी सिंपल, तेज़ और पारदर्शी तरीके से होगी। अब एक जिले का कोई भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस उसी जिले की किसी भी लोकेशन की प्रॉपर्टी को रजिस्टर कर सकेगा।
500 रुपये में बनेगी सेल डीड
नागरिक अब सिर्फ 500 रुपये देकर सेल डीड ऑनलाइन या सेवा केंद्र से बनवा सकेंगे। “सरकार तुहाडे दुआर” के तहत 1076 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है। डॉक्यूमेंट 48 घंटे के अंदर ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे और अनावश्यक आपत्ति नहीं लगाई जाएगी।
व्हाट्सएप पर मिलेगी हर अपडेट
लोगों को रजिस्ट्री से जुड़ी हर अपडेट व्हाट्सएप पर मिलेगी। अगर कोई रिश्वत मांगे तो वहीं शिकायत भी की जा सकेगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही लोगों को व्हाट्सएप पर कन्फर्मेशन मिल जाएगा, जिससे एक ही विज़िट में सेल डीड मिल जाएगी। सरकार का कहना है कि ये सुधार लोगों की जिंदगी आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
