लुधियाना 12 जून। चांद नगर की गली नंबर 4 में एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगी देख घर के सदस्यों ने भागकर अपना बचाव किया। जिसके बाद इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। आग लगने के कारण घर का सारा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण करीब दो लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जिस घर में आग लगी, उसी घर के मालिक ने ट्रॉलियों में सामान रखा हुआ था। आग लगने की वजह से ट्रॉलियों के टायरों में आग लग गई। रबर में आग लगने के बाद आग तुरंत भड़क गई। गनीमत रही कि जिस घर में आग लगी, उसमें कोई नहीं रहता था। घर के मालिक का नाम राजेश गोसाई है। वह अपने परिवार के साथ घर के पास ही एक घर में रहता है। राजेश ने तुरंत लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में आग बढ़ गई। लोगों की मदद से दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग के कारण पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। लोगों की मदद से जले हुए सामान को बाहर निकाला गया।
