साउथ सिटी रोड पर अवैध इमारतों का निर्माण जारी
लुधियाना 11 जून। लुधियाना में भ्रष्टाचार का बोलबाला चर्म सीमा पर है। इसकी ताजा उदाहरण विधानसभा हलका वेस्ट में पड़ते नेशनल हाइवे साउथ सिटी रोड पर देखने को मिली। जहां पर पहले से इल्लीगल इमारतें बनी हुई है, जबकि अब दो नई इल्लीगल इमारतों का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। रातों रात इमारतों का लेंटर डालकर शटर भी लगा दिए गए। लेकिन ग्लाडा और एनएचआईए के अधिकारियों द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इलाका निवासियों द्वारा ग्लाडा के अधिकारियों की मिलीभगत के साथ उक्त निर्माण होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। बता दें कि पहले साउथ सिटी रोड पर 1 या 2 अवैध इमारतें बनी थी। लेकिन ग्लाडा अधिकारियों की देखरेख में 50 से ज्यादा अवैध इमारतें इस हाइवे पर बन चुकी है। लेकिन ग्लाडा द्वारा आज तक एक भी इमारत पर कार्रवाई नहीं की गई। जब भी इलाका निवासी इस मामले में विरोध करते हैं तो हर बार ग्लाडा द्वारा इमारतों को मालिकों को नोटिस निकालकर शांत कर दिया जाता है। लेकिन नोटिस के आगे कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों अवैध इमारतें बाहुबलियों की हैं। जिसके चलते ग्लाडा चुपी साधे बैठा है। इलाका निवासी बुधवार को इस संबंधी ग्लाडा अधिकारियों को शिकायत देकर एक्शन की मांग करेगें।
छुटि्टयों का फायदा उठा किया निर्माण
लुधियाना सीटिजन काउंसिल के चेयरमैन दर्शन अरोड़ा ने बताया कि शनिवार, रविवार व सोमवार को सरकारी छुट्टी होने का फायदा उठाते हुए बाहुबलियों की और से धड़ल्ले से निर्माण कर दिया गया। यहां तक कि दोनों इमारतों का एक-एक मंजिल लेंटर डालने के बाद शटर पर गेट भी लगा दिए गए। चर्चा है कि अधिकारियों व राजनेताओं की शह पर उक्त निर्माण किया जा रहा है।
ग्लाडा के अधिकारियों ने सेटिंग कर कराया निर्माण
वहीं इलाका निवासियों का कहना है कि तीन दिन की छुट्टी होने के चलते ग्लाडा के अधिकारियों द्वारा सेटिंग कर निर्माण कराया गया है। ताकि कल को अधिकारी यह बहानेबाजी कर सके कि छुट्टी के कारण उन्हें पता नहीं चल सका। लेकिन यदि ग्लाडा को तब पता नहीं चल सका था तो अब पता चलने के बाद अब क्या वह यह अवैध निर्माण गिराएंगे या नहीं यह देखना होगा।
अधिकारी सिर्फ करते है दावे, कार्रवाई नहीं
लेट्स क्लीन लुधियाना फाउंडेशन की चेयरपर्सन मृदुला जैन ने कहा कि अधिकारियों द्वारा हर बार नोटिस निकालकर खानापूर्ति कर दी जाती है। अब तक 6-7 से बार नोटिस निकाले गए, लेकिन आज तक एक भी इमारत को गिराया नहीं गया। अधिकारियों से बात करने पर हर बार वह जल्द एक्शन लेने की बात कहते हैं, लेकिन न तो एक्शन हुआ और न ही अवैध निर्माण रुके। बल्कि और ज्यादा निर्माण हो रहे हैं।
हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, फिर भी बन रही अवैध इमारतें
लेट्स क्लीन लुधियाना फाउंडेशन और लुधियाना सीटिजन काउंसिल के सदस्यों द्वारा ग्लाडा की और से कोई एक्शन न लेने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट द्वारा नेशनल हाइवे व ग्लाडा को नोटिस जारी कर उक्त अवैध इमारतों की जानकारी मांगी गई है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है।
राजनेताओं व अधिकारियों की इमारतें होने की चर्चा
वहीं लोगों में चर्चा है कि साउथ सिटी रोड पर कई राजनेताओं व अधिकारियों की भी इमारतें शामिल है, जबकि कई इमारतों में उनकी हिस्सेदारी है। इसी के चलते आज तक एक्शन नहीं हो सका। जबकि पंजाब में बेशक आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार है। लेकिन उनकी ईमानदार सरकार में भ्रष्ट तंत्र द्वारा यह निर्माण करवाकर शहर का नक्शा खराब किया जा रहा है। जिस कारण लोगों का रहना तक मुश्किल हो चुका है। इस संबंधी जब भी ग्लाडा के सीए संदीप रिषी से पूछा जाता है तो वह जांच कर कार्रवाई करने के दावे करते हैं। लेकिन आज तक एक भी इमारत पर कार्रवाई नहीं हुई।