लुधियाना 11 जून। खन्ना के गांव बगली कलां में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में डकैती की। इस दौरान बदमाशों ने पहले सिक्योरिटी गार्ड गनमैन की बंदूक छीनी। जिसके बाद एक फायर किया। बदमाश मात्र दो मिनट में बैंक में से 15 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। हालाकि यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। हालाकि बदमाशों को पकड़ने के लिए गार्ड उनके पीछे भागा। लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को रोजाना की तरह सुबह बैंक खुला। दोपहर करीब तीन बजे मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश आए। जिन्होंने आते ही पिस्तौल की नोक पर डकैती की।
गार्ड ने मुंह से कपड़ा उतारने को कहा तो छीनी बंदूक
जानकारी के अनुसार उक्त तीनों बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर बैंक में दाखिल हुए। सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें कपड़ा उतारने को कहा। लेकिन आगे से बदमाशों ने पिस्तौल निकाल ली और गार्ड की बंदूक छीन ली। जिसके बाद उन्होंने एक फायर किया। जिससे सारा स्टाफ डरकर छिप गया। बदमाश वारदात के बाद भागते हुए रास्ते में गार्ड की बंदूक फेंककर फरार हो गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो चुकी है। सीसीटीवी के मुताबिक 2 बजकर 56 मिनट पर आए और बैंक में दाखिल हो गए। हालाकि यह भी कहा जा रहा है कि गार्ड बदमाशों को पकड़ने के लिए भागा तो बदमाशों ने सड़क पर एक और फायर किया। मौके पर कितने फायर हुए, पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।