लुधियाना 11 जून। एक हिंदू संगठन के नेता द्वारा संत जरनैल सिंह भिंडरवाले की फोटो को गलत तरीके से इस्तेमाल कर अपनी फेसबुक आईडी पर डाल दिया गया। कई बार कहने के बावजूद भी नेता ने फोटो डीलिट नहीं की। जिसके बाद गुस्साए सिक्ख समुदाय के लोगों द्वारा जमकर रोष प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद इस संबंध में थाना हैबोवाल की पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त नेता शिवसेना सामाजवादी का सदस्य है। जानकारी देते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि शिवसेना सामाजवादी का एक नेता हैबोवाल के पास रहता है। उक्त नेता की और से संत जरनैल सिंह भिंडरवाले की फोटो को गलत तरीके से तैयार कर रविवार को अपनी फेसबुक आईडी पर डाल दिया गया। जिसके लिए उसे कई बार फोन कर फोटो हटाने को कहा गया। लेकिन उसने फोटो नहीं हटाई। जिसके चलते सोमवार को उसके खिलाफ प्रदर्शन कर पुलिस को शिकायत दी गई है।
