अवैध हथियार समेत एक बदमाश गिरफ्तार, 32 बोर पिस्टल व कारतूस हुए बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 जून। गांव संगोवाल के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 32 बोर का पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थाना सदर की पुलिस ने गांव संगोवाल के जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई राज कुमार ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी ने अवैध पिस्टल रखा हुआ है। जबकि वह अवैध हथियार लेकर जा रहा है। सूचना के आदार पर पुलिस ने रेड करके आरोपी को गांव संगोवाल के नजदीक काबू कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उससे एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद हुए हैं। जांच अफसर ने बताया कि आरोपी उक्त हथियार कहा से लेकर आया था और उसके लाने का क्या कारण था, इसकी अभी जांच की जा रही है।